मुरादाबाद, जून 7 -- क्षेत्र के रामपुर घोगर में श्रीजी सेवा संस्थान आश्रम गोरक्ष्मी मथुरा के तत्वावधान में चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में शुक्रवार की रात्रि को कथा वाचक जितेंद्र वशिष्ठ ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की कथा सुनाई। कथा को सुनकर उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालु श्रद्धा एवं भक्ति से भाव विभोर एवं नतमस्तक होकर झूमने लगे। कथा समाप्ति के उपरांत शोभायात्रा के माध्यम से नन्हे कान्हा की बारात का आयोजन किया गया। नन्हे कान्हा की छोटी प्रतिमा को यहां के श्रद्धालुओं ने विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ थाली में रखा एवं बाल कलाकार ने नन्हे कान्हा का रूप धारण किया, इसके उपरांत गांव के मुख्य मार्गो से बारात रूपी शोभायात्रा को निकाला गया। शोभायात्रा में निकिता, साक्षी, रुचि, प्रतिमा चौहान, रश्मि चौहान, राकेश चौहान, वीरेंद्र सिंह, अलका ...