मुरादाबाद, जून 7 -- ईद उल अजहा का त्योहार सुरजन नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में सादगी के साथ ईद का पर्व मनाया गया। शनिवार को आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज सुरजन नगर पहुंचकर सामूहिक रूप से अदा की। सुबह 7:30 बजे शहर इमाम मुफ्ती मोहिउद्दीन कासमी सभी को नमाज अदा कराई । नमाज की समाप्ति के बाद लोगों ने नमाजियों रास्ते में मिले हिंदू समाज के लोगों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। पर्व पर मेले का आयोजन भी किया गया, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने झूला- झूलने के साथ खिलौने खरीदे एवं मिठाई व हलवा का भी आनंद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...