मुरादाबाद, जुलाई 3 -- जिला बिजनौर के दामनगर नहटौर निवासी पंकज शर्मा अपनी पत्नी आरती एवं तीन वर्षीय पुत्र के साथ बाइक से दवाई लेने के लिए जसपुर जा रहा था। जैसे ही वह सुरजन नगर में बस स्टैंड के पास गांधी स्मारक महाविद्यालय के सामने पहुंचा, ठीक उसी समय अचानक एक बाइक सवार तेज गति से आया और इस दंपति की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों की बाइके गिर गईं तथा भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने बाइक सवार पति-पत्नी एवं उनके बच्चे को घायल अवस्था में निजी अस्पताल पहुंचाया। उधर भीड़ का फायदा उठाकर टक्कर मारने वाला बाइक सवार फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...