मुरादाबाद, अक्टूबर 2 -- नगर क्षेत्र के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रामपुर घोगर में गुरुवार को महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉक्टर ऋचा पाठक ने तिरंगा फहरा कर की। उसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की फोटो का अनावरण एवं माल्यार्पण किया । प्रधानाचार्या ने सभी छात्र-छात्राओं को सत्य, अहिंसा एवं स्वच्छता के बारे में भी जानकारियां दी। इसके साथ ही सभी छात्राओं से महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के पदचिह्नों पर चलने की अपील करते हुए उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि तुषार गौतम एवं विशाल चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जीवनी पर प्रकाश डालते ह...