मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- सोमवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे उत्तराखंड के जसपुर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी लगभग पच्चीस वर्षीय मोहम्मद फिरोज पुत्र मोहम्मद इलियास बाइक से सुरजन नगर से जसपुर के लिए जा रहा था। जैसे ही वह सुरजन नगर से निकलकर जसपुर मार्ग पर स्थित रामपुर घोगर पहुंचा वैसे ही उसकी बाइक की तेज एवं अनियंत्रित रफ्तार होने के कारण, सड़क के किनारे बने हुए पिंड स्थल से टकरा गया। इस टक्कर में उसके सिर पर चोट लगी तथा वह बेहोश हो गया। हादसे की सूचना ग्रामीणों द्वारा सुरजन नगर पुलिस चौकी को दी गई तथा सूचना पर तुरंत ही चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने हादसे की सूचना फिरोज के परिजनों को दी तथा फिरोज को एंबुलेंस में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा ले गई। तब तक फिरोज के परिजन भी ठाकुरद्वारा पहुंच चुके थे। ठाकुरद्वारा में चिकित्सकों...