मुरादाबाद, नवम्बर 5 -- मोहल्ला माहीगिरान में रहने बाला मोहम्मद यूनुस पुत्र अब्दुल शकूर मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पलता है। अत्यधिक गरीबी के चलते वह अपने कच्चे मकान में रहने को मजबूर है। बुधवार को वह रात्रि भोजन के बाद अपनी पुत्री मंतशा के साथ घर में बैठा हुआ था तथा उसकी पत्नी गुलशन कुछ सामान लेने घर के बाहर गई हुई थी। अचानक उसके मकान की कच्ची छत टूट कर दोनों के ऊपर गिर पड़ी। धमाका एवं चीख पुकार सुनकर मोहल्ले वाले पहुंचे और यूनुस एवं उसकी पुत्री मंतशा को बाहर निकाला। दोनों को गंभीर हालत में चिकित्सक के यहां उपचार के लिए ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...