मुरादाबाद, अप्रैल 22 -- मंगलवार को क्षेत्र के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय लालापुर पीपलसाना प्रथम में पृथ्वी दिवस के अवसर पर इको क्लब के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों एवं जानकारियों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही गांव में बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। विद्यालय के अंदर एवं बाहर पेड़ पौधों तथा वनस्पतियों आदि की पहचान के लिए क्यूआर कोड फॉर फ्लोरा के माध्यम से डिजिटल नवाचार को विकसित कर आम, गुलाब, बोगनबेलिया, गुलमोहर, तुरही बेल, ऑरेंज टिकोमा आदि पौधों के क्यूआर कोड जनरेट किए गए। जिसका उद्देश्य समाज में पर्यावरण जागरूकता है एवं साथ ही पृथ्वी दिवस की थीम हमारी शक्ति हमारा ग्रह तथा पर्यावरण संरक्षण विषय पर गतिविधियों का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को विस्तार से अवगत कराया गया। नोड...