मुरादाबाद, अगस्त 9 -- शनिवार को रक्षाबंधन पर्व मनाने अपने-अपने मायके जाकर भाइयों को राखी बांधने लिए सुरजन नगर बस स्टैंड से गुजरने वाली बहनों को काफी मशक्कत एवं परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां पर सवेरे से ही सड़क के दोनों और राखी, फलों एवं मिठाइयों की दुकान लगी हुई थीं। सुरजन नगर के बस स्टैंड वाले चौराहे से ठाकुरद्वारा से स्योहारा एवं करनपुर से जसपुर के लिए शनिवार की सुबह से लगातार छोटे-बड़े वाहन चल रहे थे। इन वाहनों के साथ-साथ आने जाने वालों के कर बाइक आदि निजी वाहनों के गुजरने के अतिरिक्त ई रिक्शा चालक भी इस मार्ग से बराबर आना जाना कर रहे थे। यहां बस स्टैंड पर सुबह से लेकर शाम तक कई बार जाम लगा तथा चारों ओर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइनें लगी रहीं। यहां पर लगने वाले जाम में मरीज को मुरादाबाद लेकर जा रही एंबुलेंस भी फंस गई। यहां पर जाम...