मुरादाबाद, मई 22 -- सुरजन नगर में फीका नदी के पुल के पास श्री श्री 108 श्री नलों वाले बाबा के स्थान के बराबर में बना अंत्येष्टि स्थल असामाजिक तत्वों का अड्डा बना रखा है। समाज सेवी एवं वरिष्ठ नागरिक सुबोध कुमार विश्नोई ने बताया कि इस समय नलों वाले बाबा के स्थान पर मेला लगा हुआ है। इसी की आड़ में अंत्येष्टि स्थल पर रात में शराबी और जुआरी बैठ जाते हैं। अराजक तत्वों ने अंत्येष्टि स्थल के पीछे की दीवार तोड़ दी है। समाज सेवी ने प्रशासन से इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लेने की मांग की और अंत्येष्टि स्थल को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...