मुरादाबाद, जून 25 -- क्षेत्र के ग्राम टांडा अफजल में बुधवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन टांडा अफजल के समाजसेवी एवं वरिष्ठ नागरिक कुलदीप सिंह के द्वारा किया गया। कुलदीप सिंह ग्रामीणों की परेशानियों में काफी समय से सहयोग करते रहे हैं। बुधवार को लगाए गए चिकित्सा शिविर में उत्तराखंड से आए चिकित्सकों एवं उनकी टीम ने 140 मरीजों की जांच के उपरांत सभी को दवाई का वितरण भी किया। शिविर के मुख्य चिकित्सक डॉ मोहम्मद फैजान एवं मार्केटिंग मैनेजर डॉक्टर मोहम्मद रमीज ने मरीजों की आंख, नाक, कान, गला, शुगर,बीपी आदि समस्त बीमारियों की जांच की। शिविर में डॉ.राजकुमार,डॉक्टर प्रदीप,अजय कुमार शर्मा,संदीप शर्मा आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...