लखनऊ, नवम्बर 27 -- हरदोई हाईवे किनारे सुरगौला-रसूलाबाद मार्ग इस समय दर्जनों गहरे और जानलेवा गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं का केंद्र बन गया है। लगभग तीन किलोमीटर लंबे मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए हैं, जिससे आए दिन ग्रामीण गिरकर चोटिल हो रहे हैं और कई वाहन पलट चुके हैं। यह मार्ग कहला, दिलावर नगर, ईसापुर, गोसवा, सिधरवा सहित दर्जनों गांवों को हरदोई-लखनऊ हाईवे से जोड़ता है, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है। स्थानीय निवासी रघुवीर सिंह, राघुवेंद्र सिंह और बबलू खान ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क की मरम्मत लगभग दो साल पहले की गई थी, लेकिन गुणवत्ता खराब होने के कारण अब यह पूरी तरह टूट चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है। सड़क पर बड़े और गहरे गड्ढे होने से वाहन...