भागलपुर, अक्टूबर 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पुलिस के तमाम दावों के बाद भी शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण हो रहा। शनिवार की देर रात बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल मोहल्ले में जितेंद्र सिंह दत्ता के घर से लाखों की चोरी हो गई। घटना को लेकर उन्होंने बरारी थाना में केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि खाली घर से चोर सामान उड़ा ले गए। घटना उस समय हुई जब पुलिस मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन कराने में लगी थी। चोर जितेंद्र के घर से लाखों रुपये के महंगे आभूषण और 40 हजार रुपये नगद उड़ा ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस एक्सपर्ट डॉग को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है पर आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। बरारी थानेदार बिट्टु कुमार कमल ने बताया कि आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है क...