भागलपुर, अप्रैल 19 -- हिन्दुस्तान पड़ताल भागलपुर, वरीय संवाददाता। सुरखीकल स्थित आधार सेवा केंद्र में आधार कार्ड में करेक्शन कराने के लिए भारी भीड़ उमड़ी हुई है। यहां प्रतिदिन दो से ढाई सौ लोगों के कार्ड में सुधार किया जाता है। साथ ही नया कार्ड भी बनाया जाता है। यहां भीड़ का आलम यह है कि लोगों को कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। कतार में लगी लाइन कभी-कभार सुरखीकल-तिलकामांझी सड़क तक आ जाती है। जिससे आवागमन ठप सा हो जाता है। सरकार के निर्धारित दर पर बनता है कार्ड यहां अचानक उमड़ी भीड़ का कारण मुफ्त करेक्शन के लिए जून तक का वक्त है। भीड़ कम करने के लिए यहां ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा दी गई है। इसके लिए चार्ज भी वसूला जाता है। आधार इनरॉलमेंट और नया आधार के लिए पैसे नहीं लगेंगे। बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये और डेमोग्र...