औरंगाबाद, सितम्बर 16 -- औरंगाबाद में संचालित सुरक्षित स्थान में गड़बड़ी और अनियमितता के मामले में पटना उच्च न्यायालय के किशोर न्याय सचिवालय में भेजे गए पत्र के आलोक में कार्रवाई हो गई है। जिला बाल संरक्षण निकाय के सहायक निदेशक संतोष कुमार चौधरी को कार्य से मुक्त कर दिया गया है। बाल संरक्षण इकाई का प्रभार जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक महेशानंद को दिया गया है। औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने मंगलवार को इस आशय का पत्र जारी किया। इस पत्र में कहा गया है कि समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना के विशेष कार्य पदाधिकारी के द्वारा सहायक निदेशक संतोष कुमार चौधरी को जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक पद से मुक्त करते हुए इसका प्रभार जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक को देने का अनुरोध किया गया था। उल्लेखनीय है कि किशोर न्या...