श्रावस्ती, नवम्बर 8 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात माह मनाया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व लोगों को यातायात के नियम बताए गए। प्रभारी यातायात मोहम्मद शमीम व उनकी टीम की ओर से इकौना के जेपी आदर्श इंटर कॉलेज कैलाशपुर चौराहा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों व शिक्षकों के साथ अन्य लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और लोगों ने नियम का पालन कर वाहन चलाने की अपील की गई। यातायात प्रभारी ने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट लगाए, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाए। तेज गति से वाहन न चलाएं, नशा करके वाहन चलाने से बचें। छात्र-छात्राओं को बताया गया कि सड़क पर पैदल चलते समय अपनी ...