सीवान, अगस्त 31 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार वार्षिक सारणी के अनुसार अगस्त माह के अंतिम शनिवार को नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव के सन्दर्भ में जानकारी दी गई। जहां बच्चों को नाव दुर्घटना एवं डूबने से होने वाले खतरे तथा उससे बचाव के लिए क्या क्या सावधानियां बरतेंगे और डूब रहे व्यक्ति को बचाव के लिए क्या क्या उपाय करेंगे और अगर पानी में कोई डूब गया है तो उसके प्राथमिक उपचार के लिए कौन-कौन से उपाय करेंगे। इसके बारे में जानकारी दी गई। वहीं फोकल शिक्षकों द्वारा क्या करें और क्या ना करें की जानकारी देते हुए बाढ़ के दौरान, व्रत त्यौहार , मेला आदि के समय नदी, नहर, तालाबों में आने -जाने के दौरान डूबने एवं नाव दुर्घटनाओ को अवगत करते हुए मॉक ड्रिल करवाया गया। मॉक ड्रिल में जागरू...