अररिया, मई 25 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के तिरसकुण्ड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला, मधुरा में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के तहत चौथा शनिवार के तहत लू से संबंधित जानकारी बच्चों को दी गई। इस मौके पर फोकल शिक्षक रिंकू कुमार पासवान ने कहा कि गर्मी महीने में लंबे समय तक अधिक तापमान की स्थिति को लूं गर्म हवा का चलना हीट वेव कहा जाता है। गर्म हवा के कारण लू लगने की संभावना ज्यादा होती है । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जब तापमान सामान्य से 4.5-6.5 डिग्री से ज्यादा हो तथा किसी स्थान का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक हो तो गर्म हवाएं लू की स्थिति मानी जाती है। कहा कि अधिक गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है,ओर लू लगने पर शरीर का ताप बढ़ जाता है। वही कार्यक्रम ...