औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, इमामगंज में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत शीतलहर से होने वाले खतरों और बचाव के उपायों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधान शिक्षक सुनील कुमार प्रजापति ने बताया कि दिसंबर के तीसरे सप्ताह में ठंड और शीतलहर का प्रभाव अधिक बढ़ जाता है, जिसका सीधा असर बच्चों, बुजुर्गों और आम जनजीवन पर पड़ता है। उन्होंने बताया कि शीतलहर के दौरान शरीर का तापमान तेजी से गिर सकता है, जिससे सर्दी-खांसी, निमोनिया, हाइपोथर्मिया जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...