जमुई, मई 18 -- झाझा । निज प्रतिनिधि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूल में सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया। फोकल शिक्षकों के द्वारा बच्चों को चक्त्रवाती तूफान, धूल भरे आंधी से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने के टिप्स बताए गए। फोकल शिक्षक ने बताया कि गर्मी के महीने में अक्सर तूफान आती है।आंधी बारिश में बड़े पैमाने पर पेड़ पौधे, बिजली के तार पोल, कमजोर मकान ध्वस्त हो जाती हैं, फसलों को भी भारी नुकसान का सामना होता है। धूल भरी आंधी से बचने के लिए लोगों को अपने पुराने मास्क का धारण करना चाहिए। अपने शरीर के नाजुक हिस्से जैसे सिर, आंख, नाक, कान को बचाते हुए, चेहरे को ढ़कना चाहिए। गमछा या अन्य सूती कपड़े का इस्तेमाल करें ताकि सांस लेने में धूल आपके नाक तक नहीं पहुंचे। बच्चों को बताया गया ...