गोपालगंज, नवम्बर 15 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता । मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार के अवसर पर शुक्रवार को जिले के सभी सरकारी स्कूलों में भूकंप सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्षिक सारणी के अनुसार नवंबर माह के तीसरे शनिवार का विषय भूकंप निर्धारित था। मिडिल स्कूल नेहरुआ कला, कोइसा भाठवां, भाठवां, प्राथमिक विद्यालय मंझरिया, नंदपट्टी , इन्दरपट्टी, नकटहीं, तेतरिया जग्रनाथ, तिवारी छापरा, नोहर टोला इमिलिया आदि स्कूलों में फोकल शिक्षकों और बाल प्रेरकों ने छात्रों को बताया कि भूकंप एक गंभीर प्राकृतिक आपदा है और इससे होने वाले खतरे व नुकसान को कम करने का सबसे बेहतर तरीका जागरूकता और तैयारी है। इस दौरान भूकंप से पहले की तैयारियों, भूकंप के दौरान सुरक्षित व्यवहार और भूकंप के बाद बरती जाने वाली सावधानियों की ज...