बेगुसराय, अप्रैल 26 -- नावकोठी, निज संवाददाता। सुरक्षित शनिवार के तहत विभिन्न प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालयों में शनिवार को अगलगी से खतरे एवं बचाव की जानकारी बच्चों को दी गयी। फोकल शिक्षकों में राम बहादुर यादव, शैलेश कुमार सुधाकर, अवनेश पाण्डेय, आनंद माधव, अविनाश कुमार, हरेराम रजक, चन्दन कुमार आदि ने बच्चों को आग लगने के कारणों की जानकारी दी। बताया कि आग जानलेवा होती है। इनमें जलना या धुएं से सांस लेने के कारण नुकसान और आग के कारण नुकसान शामिल हैं। बचाव के लिए, ज्वलनशील पदार्थों को सुरक्षित रखने व आग से संबंधित खतरों के बारे में जानकारी दी गयी। फोकल शिक्षक राधा रमण पोद्दार, आलोक कुमार, शकील अहमद बेग ने कहा कि आग बुझाने वाले यंत्रों को स्कूलों व घरों में रखना भी जरूरी है। कहा कि आग लगने पर तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित करें। आग से त्व...