बेगुसराय, अक्टूबर 4 -- नावकोठी, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया। मध्य विद्यालय, महेशवाड़ा, पहसारा बभनगामा, कन्या पहसारा, छतौना, डफरपुर पश्चिम, पूर्वी, नावकोठी, रजाकपुर, उत्क्रमित मध्य चक्का, ररिऔना, पीरनगर गम्हरिया, चकमुजफ्फर, सैदपुर विष्णुपुर, देवपुरा आदि स्कूलों में नाव दुर्घटना व डूबने से बचाव की जानकारी दी गयी। मध्य विद्यालय के एचएम राजेश कुमार ने नाव दुर्घटना व डूबने से बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कमर से ज्यादा पानी में बच्चों को नहीं जाने की सलाह दी। कहा कि उत्प्लावन बल अधिक हो जाता है। इसके कारण पानी में डूबने की स्थिति पैदा हो जाती है। बच्चों से कहा कि डूबने के वक्त हाथ का इशारा करना चाहिए न कि मुंह से बोल...