बेगुसराय, मार्च 1 -- नावकोठी, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा के तहत प्रखंड के सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में आपदा प्रबंधन के तहत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अगलगी से बचाव के लिए विभिन्न कदम उठाने व सावधानी बरतने के टिप्स दिए गये। मध्य विद्यालय, नावकोठी , छतौना, रजाकपुर, पहसारा बभनगामा, ररिऔना, समसा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर बागर, चकमुजफ्फर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैदपुर विष्णुपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगरस विशनपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक्का, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजाकपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीरपुर, प्राइमरी स्कूल विष्णुपुर, अनुसूचित बागर सहित अन्य विद्यालयों में फोकल शिक्षकों ने अगलगी के कारणों और उससे होने वाली जानमाल की क्षति के न्यूनीकरण करने के विभिन्...