कन्नौज, नवम्बर 10 -- फोटो 24 नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जागरूक करते संस्था के लोग कन्नौज। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जन-जागरूकता संदेशों को जन-सामान्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से श्रीमंत तरंग सेवा संस्थान कानपुर द्वारा जिला अस्पताल में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिससे यह संदेश दिया गया कि एड्स से बचाव संभव है यदि लोग सुरक्षित व्यवहार अपनाएं, जागरूक रहें और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. शक्ति बसु ने की जिला अस्पताल में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सघन जागरूकता अभियान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बचाव का तरीका बताया गया। नुक्कड़ नाटक करते हुए टीम ने कि एड्स एक गंभीर बीमारी है। जिससे मरीज को बचाव ही सबसे बेहतर तरीका है। मरीज पैसे के अभाव में अपनी...