बगहा, सितम्बर 27 -- बेतिया। अंडा के थोक दुकानदारों ने बताया कि हम सभी को केंद्र अथवा राज्य सरकार की ओर से नि:शुल्क बीमा की सुविधा मिलनी चाहिए ताकि बर्ड फ्लू के समय अथवा भीषण गर्मी से खराब हुए अंडों का आर्थिक नुकसान नहीं झेलना पड़े। अपनी पीड़ा बताते हुए इन लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी के समय जब हम खराब हुए अंडों को फेंकने पर मजबूर होते हैं तो कलेजा मुंह को आता है। इसी प्रकार जब बर्ड फ्लू का प्रकोप बढ़ता है तो बिक्री कम होने से रखे गए अंडे चार पांच दिन के बाद खराब होने लगते हैं। अगर थोक व खुदरा अंडा विक्रेताओं को अंडों के संरक्षण से संबंधित सरकार की ओर से नि:शुल्क बीमा की सुविधा मिल जाए तो प्रतिकुल परिस्थितियों में भी हमें अपने रोजगार के बेहतर संचालन की सुविधा मिल जाएगी। इन लोगों ने बताया कि अक्सर हमें दुकानों में किसी प्रकार ठूस कर अंडों के ...