लातेहार, जून 2 -- मनीष उपाध्याय लातेहार। पलामू टाईगर रिजर्व में इन दिनों बीड़ी पता का अवैध कारोबार चरम सीमा पर है। खुलेआम सुरक्षित वन क्षेत्र में बीड़ी पत्ता तोड़ा जा रहा है और ढुलाई भी हो रही है। इस कारोबार में नाबालिग स्कूली बच्चों से भी पत्ता तुड़वाया जा रहा है। बेतला और गारू रेंज में तेंदूपत्ते खलिहान की शोभा बढ़ा रहे हैं। जिसकी जानकारी वन विभाग और पुलिस को भी है। इसके बावजूद भी वन विभाग खानापूर्ति के लिए कुछ बोरा बीड़ी पत्ता जब्त करते हैं। बीड़ी पत्ते के इस कारोबार नक्सलियों को सीधे तौर पर आर्थिक मदद मिलती है। यही वजह है कि पीटीआर वन क्षेत्र को नक्सली छोड़ना नहीं चाहते हैं। बीड़ी पत्ता में लेवी वसूली में ही माओवादी मनीष यादव पुलिस की हत्ते चढ़ा है। पत्ता तुड़वाने में जिले के कई मानित सफेदपोश भी शामिल है। जिनके आगे वन विभाग और पुलिस भ...