मुंगेर, नवम्बर 9 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। शनिवार को ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस के द्वारा बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। राजकीय रेल पुलिस के अवर निरीक्षक अनुपम कुमार ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से अनुरोध किया सुरक्षित यात्रा के लिए सावधानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यात्री को अपने आरक्षित सीट पर ही बैठना चाहिए। यात्रा के दौरान अपने सामान को सीट पर लगे कड़ी में ताला लगाकर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपरिचित व्यक्ति से पानी, बिस्कुट या किसी प्रकार के खाने-पीने का सामान नहीं लें। उन्होंने कहा की यात्रा के दौरान किसी प्रकार की शंका हो तो ट्रेन में सवार सुरक्षा कर्मी, टीटीआई या कंट्रोल रूम पर फोन करके संपर्क स्थापित करें। उन्होंने कहा कि चलती ट्रेन में उतारना एवं चढ़ना दुर्घटना को...