पूर्णिया, नवम्बर 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पर्व- त्योहारों एवं विधानसभा चुनाव को लेकर रेल में यात्रियों की संख्या बढ़ी है। जिससे रेल प्रशासन भी काफी सतर्क है। सुरक्षित रेल यात्रा के लिए जहां ट्रेन की निगरानी की जा रही है, वहीं पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाया गया है। जहां यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा के लिए गाइड किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे परिसर में टेट लगाकर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। जहां रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगी है। खासकर आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारी रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का पाठ पढ़ाने में लगे हैं। आरपीएफ के बनमनखी पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर विजय शंकर ने बताया रेल प्रशासन की ओर से महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया की व्यवस्था र...