साहिबगंज, अप्रैल 24 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। ई प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, रक्त परीक्षण, हीमोग्लोबिन जांच, वजन मापन, अल्ट्रासाउंड व आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्रदान किए गए। कुल 12 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इनमें से एक अति गंभीर गर्भवती महिला की पहचान की गई। टीम ने तत्काल विशेष चिकित्सीय देखभाल, उचित सलाह तथा रेफरल की व्यवस्था की गई। टीम ने लाभार्थी महिलाओं को आयरन, कैल्शियम, आवश्यक दवा वा टीडीका इंजेक्शन दिया । मातृत्व सुरक्षा एवं पोषण के प्रति जागरुक किया गया।मौके पर डॉ. अभय चौधरी ,सीएचओ शांति लकड़ा, पूजा कुजूर, एएनएम कलावती,मालती आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...