साहिबगंज, जुलाई 9 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर माह लगने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर सीएचसी बरहरवा एवं पीएचसी कोटालपोखर में लगा कर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। सीएचसी बरहरवा में 30 से अधिक गर्भवती महिलाओं की समग्र स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, यूरिन जांच, एब्डॉमिनल एग्जामिनेशन, वजन मापन, टी.टी. टीकाकरण सहित पोषण एवं दवा वितरण शामिल था। वहीं पीएचसी कोटालपोखर में लगभग 20 महिलाओं को जांच और परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं। डॉ. पंकज कर्मकार व डॉ. अनिमेष कुजूर के नेतृत्व में एएनएम, सीएचओ एवं सहिया बहनों ने गर्भवती महिलाओं को मातृत्व के दौरान आवश्यक देखभाल, संस्थागत प्रसव के लाभ, पोषण, हाई रिस्क प्रेगनेंसी की पहचान एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। महिलाओं ने शिविर की सुविधा...