मऊ, जून 17 -- दोहरीघाट। ब्लॉक क्षेत्र के कादीपुर(गोड़ौली) पंचायत भवन पर सोमवार को केंद्र में भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूरा होने पर भाजपा द्वारा विकसित भारत संकल्प चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा हुई। भाजपाईयों ने सरकार की हर एक कार्य को लोगों के समक्ष गिनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय मंत्री हिमांशु राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 वर्ष के दौरान सशक्त भारत सुरक्षित भारत का सपना साकार हुआ है। जहां आतंकवादियों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई हो रही, वहीं रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और सामाजिक शक्ति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा कर भारत ने अपनी सुरक्षा क...