बक्सर, दिसम्बर 18 -- पेज पांच के लिए ---- अभियान कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति को पूरी तरह बंद रखा गया चिंगारी निकलने अथवा आगजनी की आशंका बनी हुई थी डुमरांव, संवाद सूत्र। नया भोजपुर प्रशाखा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुरक्षित और सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से पेड़ों की टहनियों की छंटनी का विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान वहां चलाया गया, जहां बिजली तार के अत्यधिक समीप पेड़ों की टहनियां फैल गई थीं और उनसे घर्षण या टकराव के कारण शॉर्ट सर्किट, चिंगारी निकलने अथवा आगजनी की आशंका बनी हुई थी। इस अभियान का नेतृत्व कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार ने किया। उनके नेतृत्व में बिजली कंपनी की टीम ने पुराना भोजपुर चौक सहित अन्य संवेदनशील इलाके का निरीक्षण किया और बिजली तार के आसपास फैली पेड़ों की टहनियों की छंटनी कराई। कनीय अभियंता ने बताया कि बर...