बेगुसराय, नवम्बर 21 -- नावकोठी, निज संवाददाता। गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव एवं मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को पीएचसी नावकोठी में एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रंजन चौधरी ने गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षित प्रसव व मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में तत्परता दिखाएं। गर्भावस्था के दौरान कम-से-कम चार बार प्रसव पूर्व जांच होना बेहद जरूरी है। इससे गर्भस्थ शिशु की स्थिति का सही पता चलता है और किसी भी जटिलता को समय रहते दूर करने में सहुलियत होती है। उन्होंने गर्भवतियों की ऊंचाई, वजन, मूत्र, हिमोग्लोबिन, एचआईवी आदि की जांच कर आयरन, फोलिक एसिड व कैल्शियम की दवा भी उपलब्ध करा...