मधुबनी, अगस्त 13 -- मधुबनी। सदर अस्पताल सहित अनुमंडलीय अस्पतालों में मातृ एवं नवजातों की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। अब डिलीवरी प्वाइंट्स, लेबर रूम, एसएनसीयू (सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट) और एनबीएसयू में 'जीवन दीप मेंटरिंग कार्यक्रम लागू किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करना, नवजात शिशुओं को बेहतर देखभाल उपलब्ध कराना और मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने दिशा-निर्देश दिये हैं। इस कार्यक्रम के तहत लेबर रूम और एसएनसीयू में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ और स्टाफ नर्सों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया गया है। यह प्रशिक्षण राज्य स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों व प्रशिक्षकों द्वारा प्रदा...