बदायूं, अक्टूबर 4 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। 50 से अधिक गर्भवती महिलाओं का टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए सलाह दी गई। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. चारू गुप्ता ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को मानसिक तनाव से दूर रहना चाहिए। महिलाएं संतुलित आहार लें। प्रसव को सुरक्षित बनाने रखने के लिए अपना नियमित चेकअप जरुर कराए है। इस मौके पर चिकित्साधीक्षक डॉ.अरविंद कुमार वर्मा, सुमन शर्मा, लता सक्सेना आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...