रायबरेली, सितम्बर 10 -- रायबरेली, संवाददाता। जेसीआई की ओर से एक विशेष निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य आम नागरिकों और सदस्यों को निवेश से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां देना था। कार्यक्रम में एनएसडीएल, मिराए एसेट एवं शेयरखान के सहयोग से आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र में जेसीआई के सदस्यों के साथ-साथ शहर की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों ने भी सहभाग किया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता म्रदुल वर्मा, मयंक भट्ट, रजनिश कुमार एवं मुकेश वर्मा ने निवेशकों को वित्तीय जागरूकता, स्मार्ट निवेश की रणनीतियों, जोखिम प्रबंधन और सुरक्षित निवेश के प्रभावी तरीकों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी जेसी विवेक सिंह द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष जेसी ऋषि अग्रवाल, जेसी...