अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आगामी त्योहारों के दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर संयुक्त रूप से टीमें निगरानी रखेंगी। इनमें अग्निशमन, बिजली विभाग व प्रशासन की टीमें शामिल हैं, जो आयोजन स्थल का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेंगी। उधर, पुलिस ने भी आयोजकों व समितियों से वार्ता कर ली है। दुर्गा पूजा से लेकर दशहरा, दीपावली समेत सभी त्योहारों को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है। त्योहारों वाले दिनों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तैयारी कर ली है। थाना पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। किसी भी आपात स्थिति में निपटने के लिए क्यूआरटी तैनात की जाएंगी। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी कड़ी निग...