रुद्रपुर, मई 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने गुरुवार को 'सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन अभियान के तहत शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। इस अभियान का नेतृत्व सिविल जज (सी.डि.) सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेन्द्र कुमार सागर ने किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मेडिकल स्टोर्स पर बिकने वाली नकली और स्तरहीन दवाओं पर नियंत्रण स्थापित करना, वैक्सीन को उचित कोल्ड चेन व्यवस्था सुनिश्चित करना रहा। निरीक्षण के दौरान गुप्ता मेडिकल स्टोर, अरोड़ा मेडिकल स्टोर, प्रेम मेडिकल स्टोर सहित अन्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई। संचालकों को औषधि भंडारण को निर्धारित आदर्श मानकों का पालन करने समेत कई निर्देश दिए। यहां एसीएमओ डॉ. राजेश आर्य, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक शुभम कोटनाला, डॉ. निधि शर्मा, एएसआई अमित क...