नवादा, जून 3 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नारदीगंज प्रखंड के ओड़ो ग्राम में सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ किया गया। प्रशिक्षण में 720 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं। छह चरणों में कुल 24 बैचों में विभाजित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना के निर्देश पर नवादा के जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के आदेश पर सोमवार से प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। मौके पर प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन कोषांग अमरनाथ कुमार द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत जिले में सामुदायिक स्तर पर 06 से 18 वर्ष तक के बालकों व किशोरों को 12 दिवसीय निःशुल्क सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण नारदीगंज के ओड़ो और काशीचक के नूरीचक में संचालित किया जाना है। 12 अगस्त 2025 तक चलेगा प्रशिक्षण सत्र स...