भागलपुर, जून 4 -- नदियों, तालाबों में डूबने की घटनाओं में कमी लाने की पहल के तहत बच्चों को तैराकी की प्रशिक्षण दी जा रही है। तैराकी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कहलगांव के कुलकुलिया गंगा घाट में सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से सुरक्षित तैराकी के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनरों के द्वारा बच्चों का 35-35 का बैच बनाकर दो शिफ्टों में 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत छह से 18 वर्ष तक के बालकों को निःशुल्क सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कहलगांव में मास्टर ट्रेनर अमर कुमार, सुमित कुमार, अमन कुमार, बादल कुमार और संतोष कुमार सहनी है। मास्टर ट्रेनर अमर कुमार ने बताया कि छह ...