मधुबनी, अक्टूबर 7 -- झंझारपुर। कोसी नदी में आए भारी उफान ने झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत मधेपुर प्रखंड में भयानक स्थिति पैदा कर दी है। सोमवार को बीरपुर बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण कोसी नदी के अंदर बसे एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। मधेपुर प्रखंड की आधी से अधिक आबादी पर बाढ़ से प्रभावित हैं। लोग अपने घर और मवेशियों को बचाने के लिए सुरक्षित ठिकानों की ओर पलायन कर रहे हैं। लोग जान और माल को बचाने की जद्दोजहद में कमर तक पानी से गुजरते हुए दिखाई दिए, जिसमें महिलाएं अपने बच्चों और सामान को सिर पर लादकर आगे बढ़ रही थी। वहीं, मजबूरी में कुछ परिवारों ने तो नाव को ही अपना अस्थायी आशियाना बना लिया है, ताकि वे इस आपदा में सुरक्षित रह सकें। बाढ़ के कारण कई गांव का संपर्क कट गया है और लोगों के सामने भोजन, पानी और आश्रय का ग...