जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- जमशेदपुर। ट्रेन परिचालन के सुरक्षा संसाधनों की स्थिति जांचने दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) कमल किशोर सिन्हा ने बुधवार सुबह टाटानगर पहुंचे। टाटानगर में एक्सीडेंट रिलिफ ट्रेन व अन्य विभागों का निरीक्षण कर सीआरएस बादामपहाड़ मार्ग में रवाना हो गए। उन्होंने हल्दीपोखर रेलवे हाल्ट और यार्ड में लोडिंग व अनलोडिंग व्यवस्था जांची। इसके बाद स्टेशन-दर-स्टेशन बादामपहाड़ तक जांच करने की योजना है। सीआरएस के निरीक्षण में चक्रधरपुर मंडल के एडीआरएम समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी शामिल हैं, जो सीआरएस को रेलवे की योजनाओं से अवगम करा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...