आगरा, नवम्बर 24 -- परिचालन विभाग द्वारा सोमवार को अछनेरा स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन हुआ। सहायक परिचालन प्रबंधक कोचिंग ऋषिकांत की उपस्थिति में कोहरे के मौसम में संरक्षित रेल संचालन एवं मिशन शून्य दुर्घटना विषय पर कर्मचारियों को कोहरे के मौसम में दृश्यता की कमी, सिग्नल पहचानने में कठिनाई, ब्रेकिंग दूरी में वृद्धि आदि के संबंध में जागरूक किया गया। उनसे निपटने के उपायों पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने जानकारी दी। सेमिनार में मंडल के विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...