सीतापुर, सितम्बर 24 -- सीतापुर, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 28 सितंबर को जिला महिला चिकित्सालय सहित विभिन्न सीएचसी पर सुरक्षित गर्भ समापन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि इस मौके पर जिला महिला चिकित्सालय सहित सिधौली, ऐलिया, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, कसमंडा, खैराबाद, पहला, महमूदाबाद, महोली, गोंदलामऊ एवं शहरी पीएचसी सदर बाजार पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया है। इस मौके पर प्रशिक्षित चिकित्सक लाभार्थियों को सुरक्षित गर्भ समापन की जानकारी देंगे। कार्यक्रम में जपाइगो एवं आईपॉस संस्था द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...