पूर्णिया, दिसम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।सुरक्षित गर्भपात को बढ़ावा देने तथा सामुदायिक स्तर पर जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को एमटीपी एक्ट से संबंधित प्रशिक्षण देकर उनका क्षमतावर्धन किया जा रहा है। इस संबंध में क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक आरपीएम कैसर इकबाल ने बताया कि पूर्णिया प्रमंडल के अंतर्गत 5 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आयुष आनंद , डॉ नाजिश आलम , डॉ अबे हयात , डॉ नवीन कुमार और डॉ आशीष रवि को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की स्त्री एवं प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ऋचा झा और महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पूनम प्रभा के द्वारा संयुक्त रूप से सुरक्षित गर्भ समापन एमटीपी एक्ट- 1971 को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। पांचों चिकित्सा पदाधिकारी को चिकित्सीय विधि से ग...