रिषिकेष, सितम्बर 28 -- तीर्थनगरी में शारदीय नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने मंदिर और घरों में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। महिला कीर्तन मंडली ने भजन प्रस्तुत कर माता का गुणगान किया। रविवार को शारदीय नवरात्र का छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। मंदिरों, गली मोहल्लों और घरों से भी माता के भजन के स्वर सुनाई देते रहे। शीशमझाड़ी स्थित मां कात्यायनी मंदिर, मनीराम मार्ग स्थित दुर्गा शक्ति मंदिर, मायाकुंड चौक स्थित तारा माता मंदिर, दून मार्ग स्थित शिव दुर्गा मंदिर, चंद्रेश्वर चौक स्थित दुर्गा मंदिर, ढालवाला बाईपास मार्ग स्थित भद्रकाली मंदिर, दून मार्ग स्थित मनईच्छा देवी मंदिर, रायवाला बासंती माता मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर आद...