लखीसराय, अक्टूबर 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर लखीसराय जिला प्रशासन और नगर परिषद ने सुरक्षा एवं सुविधा के विशेष इंतज़ाम शुरू कर दिए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस बार जिले के सभी घाटों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। खासतौर पर किऊल नदी के उन खतरनाक घाटों पर, जहाँ गहराई अधिक है या पानी का बहाव तेज रहता है, वहां पर पुलिस नियंत्रण टावर बनाए जाएंगे। इन टावरों से पुलिसकर्मी भीड़ की निगरानी करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल कार्रवाई कर सकेंगे। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. रमन कुमार ने बताया कि छठ पर्व को लेकर सभी तैयारियों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि "सभी व्यवस्थाएँ समय रहते पूरी कर ली जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।" नगर परिषद की ओ...