धनबाद, अक्टूबर 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने एक्सिस बैंक के सहयोग से गुरुवार को यूनियन क्लब में आंतरिक शिकायत निवारण तंत्र (आईजीआर), वैकल्पिक शिकायत निवारण तंत्र (एजीआर) और आरबीआई एकीकृत लोकपाल योजना पर जागरुकता कार्यक्रम किया। मुख्य अतिथि जीएम आरबीआई सह बैंकिंग लोकपाल झारखंड मनोज रंजन ने ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने, सुरक्षित बैंकिंग और शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जरूरत से अधिक लोन न लें और अपने बैंक खाते का उपयोग किसी अन्य व्यक्ति को न करने दें। नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने नागरिकों से बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहने और केवल सुरक्षित एप से ही नेट बैंकिंग करने की सलाह दी। डिस्ट्रिक्ट लीड बैंक मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि बैंकिंग से जुड़ी किसी भी शिकायत को स्थान...