कुशीनगर, नवम्बर 18 -- कुशीनगर। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से एसआईएस इंडिया लिमिटेड द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न ब्लॉक मुख्यालयों पर सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर पदों के लिए भर्ती शिविर आयोजित किये जायेंगे। यह जानकारी डीपीओ अरुण कुमार पाण्डेय व कंपनी के भर्ती अधिकारी करुणाकर त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा सैनिक पद के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, आयु 19 से 40 वर्ष तथा लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। वहीं सुपरवाइजर पद के लिए 12वीं पास, आयु 21 से 40 वर्ष एवं लंबाई 170 सेमी अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवारों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, हाईस्कूल मार्कशीट व आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ लानी होगी। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा लखनऊ स्थित प्रशिक्षण केंद्र में एनडीआरए...