मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से एसआईएस इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन के सहयोग से 18 अगस्त से 9 सितम्बर तक बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शिविर लेगेगा। भर्ती अधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी। इसमें सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड आफलाइन क्लास और ग्राम लेवल मे प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होने बताया कि भर्ती कैंप राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। इसमें 10वीं पास 18 से 40 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं। शिविर कल्याणकारी इंटर कॉलेज बघरा, अमर नायक स्वामी राहुल सिंह राष्ट्रीय इंटर कॉलेज शाहपुर, राजकीय इंटर कॉलेज पुरकाजी, , जय हिंद इंटर कॉलेज, चरथावल, महर्षि सुखदेव इंटर कॉलेज, मो...